दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने गई महिला का पैर टूटा
हरदोई। में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने गई महिला हादसे का शिकार हो गई। और महिला लाठी के सहारे चलकर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने पहुंची थी 100 बेड हॉस्पिटल वहां डाक्टरों ने उसे बिना किसी सहारे के जबरदस्ती खड़ा किया। तभी वह लड़खड़ा कर गिर पड़ी और उसका पैर टूट गया। डॉक्टर की इस हरकत नाराज हुए लोगों ने वहां हंगामा किया। उसी हंगामे के बीच डॉक्टर वहां से भाग निकले। पिहानी कोतवाली के क्षेत्र निवासी मोहम्मद कफील की पत्नी मज मैरून करीब 5 साल पहले हुए हादसे के बाद से बिना किसी सहारे के चलने फिरने में असमर्थ है। वह दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किसी तरह लाठी टेककर 100 बेड हॉस्पिटल पहुंची वह कमरा नंबर 5 में डॉक्टर ने उसे लाठी छोड़ कर खड़े होने को कहा हालाकि महिला ने उसके हाथ जोड़कर अपनी लाचारी बयां की लेकिन फिर भी डॉक्टर ने उसे जबरदस्ती खड़ा किया वह खड़ी हुई और वहीं पर लड़खड़ा कर गिर पड़ी। जिससे उसका पैर टूट गया पैर टूटने के बाद डॉक्टर ने अपने आगे उसकी एक न सुनी और उसके ऊपर नाटक करने की तोहमत लगा दी लेकिन जब उसका एक्सरे हुआ और उसमें पैर टूटा निकला इसका पता होते ही वहां हंगामा होने लगा हंगामा होता देख वहां से भाग निकले इस मामले को लेकर सारे दिन जिला अस्पताल परिसर में चक चक जारी रही