January 29, 2026 12:39 pm

डॉ0 नीरज ने किया सर्व-सुविधा सम्पन्न डायग्नोस्टिक सेंटर का आगाज़,

हरदोई जनपद निवासी पहले एमबीबीएस, एमडी (रेडियोलॉजिस्ट) डॉ0 नीरज ने किया सर्व-सुविधा सम्पन्न डायग्नोस्टिक सेंटर का आगाज़, तमाम डॉक्टर्स से मिला आशीष
हर क्षेत्र के जाने-माने लोग पहुंचे डॉ0 नीरज को शुभेच्छाएं देने, पीके बोले- बेटा भी सेवा क्षेत्र में समर्पित, रियायती दरों पर जनमानस को उपलब्ध कराएंगे स्वास्थ्य सम्बन्धी जांचें

हरदोई जनपद के प्रथम एमबीबीएस, एमडी (रेडियोलॉजिस्ट) डॉ0 नीरज वर्मा अब अपने शहर में चिकित्सा सेवा के लिए उपलब्ध होंगे। उन्होंने अपने पिता को समर्पित ‘पीके डायग्नोस्टिक्स & रिसर्च हॉस्पिटल’ का आज भव्य शुभारम्भ अपनी माता प्रेमावती के हाथों से कराया। डॉ0 नीरज ने कहा, आज जो भी हैं, अपने माता-माता पिता के त्याग और आशीर्वाद के कारण हैं। यही वजह है कि संस्थान को पिता का नाम दिया और शुभारम्भ माता के हाथों कराया।

इस मौके पर डॉ0 नीरज के पिता, अवध क्षेत्र भाजपा के मंत्री व स्टेट एससी/एसटी कमीशन के पूर्व सदस्य प्रदीप कुमार वर्मा ‘पीके’ ने कहा कि उन्होंने राजनीति के माध्यम से जनमानस के हित में काम किया है। राजनीति को सदैव सेवा का माध्यम मान कर काम किया। अब बेटे डॉ0 नीरज को चिकित्सा क्षेत्र के माध्यम से जनमानस की सेवा में समर्पित कर रहे हैं। विश्वास है, डॉ0 नीरज सदैव सेवा भाव से अपने कर्म को जिएंगे।

डॉ0 नीरज ने बताया, संस्थान में 3डी/4डी अल्ट्रासाउंड, सभी तरह के एक्स-रे, एमआरआई, ओपीजी और पैथालॉजी की सुविधा है। सभी स्वास्थ्य परीक्षण रियायती दर पर उपलब्ध होंगे। कहा, संस्थान व्यवसाय की भावना से अधिक सेवा के भाव से कार्य करेगा। बोले- पिता ने जो भरोसा उनमें जताया है, वह कभी टूटेगा नहीं।

इस मौके पर डॉ0 राजेन्द्र दत्त मिश्रा, डॉ0 जेके वर्मा, डॉ0 सुरेश अग्निहोत्री, सर्जन डॉ0 एसके सिंह, डॉ0 सीपी कटियार, डॉ0 प्रतीक्षा कटियार, डॉ0 अजय अस्थाना, डॉ0 अजय मिश्रा, डॉ0 आरपी अस्थाना, डॉ0 अखिलेश पटेल, डॉ0 तोमर, डॉ0 विमलेश पटेल, डॉ0 रवीन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक पहुंचे और डॉ0 नीरज को आशीर्वाद दिया।

संत बच्चा बाबा, आरएसएस जिला प्रचारक तुलसीराम, अवध क्षेत्र भाजपा अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र नीरज, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विद्याराम वर्मा, राम बहादुर सिंह व राजीव रंजन मिश्रा, प्रसपा (लोहिया) नेता राजेश यादव, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पद्मराग सिंह यादव ‘पम्मू’, पूर्व पालिकाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष समीर सिंह, डीजीसी (क्रिमिनल) रामचन्द्र सिंह राजपूत, भाजपा नेता राजाबक्स सिंह, पारुल दीक्षित, सूरज सिंह सोमवंशी, पंचायत उद्योग अध्यक्ष शिशुपाल सिंह, मुकेश कनौजिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह ‘बब्बन’, संजय सिंह ‘गुड्डू’ व प्रीतेश दीक्षित, जिला महामंत्री सन्दीप सिंह, मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक, जिला कार्यसमिति सदस्य संतोष सिंह, सुनील शुक्ला, आईटी विभाग जिला संयोजक सौरभ सिंह गौर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष आकाश सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अलका गुप्ता, सत्यम सिंह कनौजिया, युवा नेता सचिन मिश्रा ‘खेतुई’, सपा नेता सूरज वर्मा, जिला स्काउट मास्टर डॉ0 पंकज वर्मा, पं. आशुतोष आजाद, अभिषेक ठाकुर अभि, अभिषेक तिवारी, दीपांशु सिंह सवायजपुर, विमलेन्दु वर्मा सचिन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शुभेच्छाएं देने पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें