हरदोई। पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, पांच लूट की घटनाओं में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, दो लूट की घटनाओं के खुलासे के लिए एसपी ने एक टीम का किया था गठन, आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट की चैन,20 हजार रूपये तथा 600 ग्राम चांदी की बरामद, आरोपियों में एक आरोपी रामनिवास पर पहले से कई मुकदमें पंजीकृत है,वह 302 व 394 जैसे गंभीर मुकदमों में जा चुका है जेल।
Check Also
सरकारी गोदाम में भरी खाद नहीं बांट रहे कर्मचारी
किसान प्राइवेट दुकानदारों से महंगी खाद लेने को मजबूर नव भारतीय किसान संगठन ने जल्द …