हरदोई। जिले में बीते देर रात नदी के पास गाढ़े कोहरे की धुंध में एक तेज़ रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद खाई में जा गिरी। जिससे कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके 3 अन्य साथी घायल हो गए। जिनमें से 2 को जिला अस्पताल में और एक को इलाज के लिए लखनऊ के मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।कोतवाली टड़ियावाँ इलाके के सीतापुर रोड पर इटौली के पास बीती देर रात जिले के कछौना कोतवाली क्षेत्र के टिकारी निवासी सुनील कुमार अपने 3 दोस्तों , इस्तकीम ,गोरे सिंह कमलेश के साथ हरदोई आये थे। यहां से देर रात सभी एक कार से हरदोई से बेनीगंज की तफ से होकर संडीला जा रहे थे।इटौली पुलिस चेक पोस्ट के पास नदी होने की वजह से घने कोहरे की धुंध के कारण इनकी कार तेज़ रफ़्तार में अनियंत्रित होकर पेड़ से कार टकराई और फिर खाई में जा गिरी। हादसे में कार चला रहे सुनील की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इस्तक़ीम को लखनऊ रेफर किया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे मृतक के शव को किसी तरह निकलवाया और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। शव का पंचायनामा करके पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …