कवि अरविंद कुमार मिश्र हुए डॉ मिथिलेश मिश्रा स्मृति सम्मान से सम्मानित

हरदोई।साहित्यिक संस्था माँ आशा फाउंडेशन द्वारा विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर कवि एवं साहित्यकार अरविंद मिश्र को संस्था के पदाधिकारियों द्वारा उनके मोहल्ला आलू थोक स्थित आवास पर जाकर सम्मानित किया गया।कवि अरविंद कुमार मिश्र की पुस्तक “यमुना एक यशोगाथा महाकाव्य” सन 2020 में प्रकाशित हुई थी। श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन की देहरादून से प्रकाशित राष्ट्रीय मासिक पत्रिका रत्नांक में इनका काव्यग्रंथ श्री गुरु चरणों में विगत दो वर्षों से प्रकाशित हो रहा है। इसके साथ ही कवि सम्मेलनों व पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से उनकी रचनाएँ सराही जाती रही हैं।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री मिश्र ने कहा कि माँ आशा फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर जनपद के साहित्यकारों को सम्मानित करना सराहनीय कदम है। संस्थाध्यक्ष अजीत शुक्ल ने कहा कि संस्था जनपद में समय समय पर साहित्यिक गतिविधियां क्रियान्वित करती आ रही है। संस्था वर्तमान साहित्यकारों के साथ ही स्मृतिशेष साहित्यिक विभूतियों के नाम सम्मानित कर उनको भी नमन करती है। संयोजक आकाश शुक्ल ने कहा कि माँ आशा फाउंडेशन द्वारा नवोदित काव्य प्रतिभाओं को निखारने हेतु समय समय पर साहित्यिक आयोजन किया जाता है।इस अवसर पर संयोजक आकाश सिंह, कोषाध्यक्ष गीतेश दीक्षित, सह संयोजक वैभव शुक्ल, दिव्यांशु शुक्ल, अनमोल शुक्ल उपस्थित रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *