हरदोई। सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में मोटर साईकिल चालकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया गया तथा सड़क सुरक्षा पम्पलेट का वितरण एवं सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन). हरदोई एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), तथा यात्री कर अधिकारी, संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक), यातायात निरीक्षक, हरदोई एवं समस्त यातायात/प्रवर्तन कर्मी/कार्यालय स्टॉफ ने प्रतिभाग किया।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …