हरदोई।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा हरदोई नगर में विभिन्न स्थानो पर मकर संक्रांति उत्सव मनाया गया।
इसी कड़ी में नगर के बंसी नगर स्थित बाबा नागेश्वर मंदिर प्रांगण में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवकों को उद्बोधित करते हुए मुख्या वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सम्पर्क प्रमुख कृष्ण कुमार ने कहा कि सौर वर्ष का प्रथम दिन दक्षिणायण की समाप्ति एवं उत्तरायण का प्रारंभ दिवस सूर्य का ‘धनु राशि‘ से ‘मकर राशि‘ में प्रवेश दिवस है। यह उत्सव संपूर्ण देश में विभिन्न नामों एवं रूपों में मनाया जाता है इस को पंजाब में ‘लोहड़ी‘ तमिलनाडु में ‘पोंगल‘, असम में ‘माघ बिहू’ के नाम से जाना जाता है।
उन्होंने आगे कहा, सामाजिक समरसता की दृष्टि से भी यह उत्सव महत्वपूर्ण है। छोटे – छोटे एवं बिखरे हुए तिलों के समान हिंदू समाज में आत्मीयता और समरसता रूपी गुड से जोड़ कर सुरक्षित, सुसंस्कृत व सशक्त समाज के निर्माण के लिए प्रयास करना है।
मकर संक्रांति संक्रमण यानी परिवर्तन का बोध कराने वाला दिवस भी है। परिवर्तन सृष्टि का नियम है सर्वत्र प्रतिक्षण परिवर्तन लक्षित है परिवर्तन की दिशा क्या हो इसका विचार आवश्यक है। प्रत्येक परिवर्तन स्वागत योग्य नहीं है परिवर्तन जीवन की रक्षा और पुष्टि के लिए ही अपेक्षित है , जिस परिवर्तन से सृष्टि के अस्तित्व एवं विकास में सहायता प्राप्त हो वह उचित है शेष त्याज्य है।
कार्यक्रम का समापन तिल गुड के लड्डुओं के वितरण के साथ हुआ.
इस अवसर पर जिला सम्पर्क प्रमुख कृष्ण कुमार के अतिरिक्त नगर संघ चालक मिथिलेश व नगर कार्यवाह विनय सहित भारी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।