सांडी विकासखंड के गांव में आवारा गोवंश से परेशान सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने 500 से अधिक आवारा गोवंशो को को एक जगह घेर कर इकट्ठा किया इसके बाद जमकर हंगामा काटा मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम वीडियो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सांडी ब्लाक के आदमपुर गांव मे करीब एक हजारआवारा गोवंश है जो काश्तकारों की फसल को चौपट करने में जुटे हुए हैं जिसके चलते15 दिन पूर्व ग्रामीणों ने आवारा गोवंश की समस्या से निजात दिलाने के लिए गांव में गौशाला की मांग करते हुए खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था इसके बावजूद गौशाला निर्माण न होने से नाराज सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह 500 से अधिक आवारा गोवंश को एक जगह इकट्ठा कर जमकर हंगामा काटा मामले की जानकारी मिलते ही उप जिला अधिकारी बिलग्राम राहुल विश्वकर्मा खंड विकास अधिकारी विजय नारायण राजपूत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां ग्रामीणों को समझाने के बाद गोविंद सो को गौशाला भिजवाने का आश्वासन दियाग्रामीणों का आरोप है गांव में गौशाला न होने के कारण आवारा गोवंश फसल को पूरी तरीके से बर्बाद कर रहे हैं रात रात भर जागने के बाद भी गोवंश की समस्या से निजात नहीं मिल रही है
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …