भगवान से शक्ति अर्जित करने के लिए नियमित पूजा पाठ व सत्संग करना चाहिए -राजीव शास्त्री

मल्लावां‌ हरदोई 17 जनवरी। विकास खंड मल्लावां की ग्रामसभा मुर्तजाकुल्लीपुर‌ (किशोरियापुर‌) में 12जनवरी‌ से शुरू हुई साप्ताहिक श्रीमद् भागवत ज्ञानकथा में एटा से पधारे कथावाचक पं राजीव शास्त्री ने छठे दिवस पर‌ गोवर्धन पूजा प्रसंग का बहुत ही सुन्दर संगीतमय अंदाज में वर्णन कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।उन्होंने कहा कि सुख शान्ति के अभिलाषी ब्यक्ति को अहंकार बिल्कुल त्याग देना चाहिए और व्यक्ति को अपनी इंद्रियों पर नियंत्रण रखने हेतु हमेशा सात्विक भोजन का उपयोग करना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को परमात्मा से शक्ति अर्जित करने के लिए नियमित रूप से पूजा पाठ व सत्संग करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण करने से आत्मिक ज्ञान की प्राप्ति के साथ ही सभी मनोवांछित मनोकामनाएं पूर्ण होती है। जिस प्रकार विज्ञान के साधन प्रदूषित खून का शुद्धिकरण कर देते हैं उसी प्रकार नियमित श्रीमद्भागवत के श्रवण के प्रभाव से उपजे सत्कर्म हमारे प्रदूषित मन बुद्धि संस्कारों का शोधन कर उन्हें श्रेष्ठ बना देते हैं। सभी लोगों को श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा को सुनकर मनन चिंतन कर उसे ‌धारणा व‌ कर्म में उतारने की कोशिश करनी चाहिए जिससे जीवन सफल हो सके। कथावाचक पं राजीव शास्त्री से पूर्व ग्यारह वर्षीया बहन ऋचा शास्त्री ने भी मधुर वाणी के मनमोहक रोचक संगीतमय अंदाज में श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।कथा में‌ परीक्षित के रूप में सपत्नीक देशराज यादव सहभागी रहे। आयोजन में प्रदीप यादव प्रधान, रामनरायन, सुदामा, रामपाल, दिनेश, रामसिंह, रामकृष्ण, अर्जुन यादव, संजय, अंकित, संतराम के अलावा सभी ग्रामवासियों ने सहयोग किया।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया

बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *