हरपालपुर,हरदोई।हरपालपुर कोतवाली परिसर में बुधवार को विद्यालय प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य के साथ प्रभारी निरीक्षक ने बैठक कर यातायात नियमों का छात्रों से पालन कराने पर जोर दिया है। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बैठक में कस्बे के विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों के साथ बैठक कर उन्हें यातायात के बारे में जानकारी देते हुए छात्र छात्राओ से यातायात के नियमों का पालन कराने पर बल दिया है।उन्होंने कहा कि विद्यालय आने वाले छात्र छुट्टी के समय बिना हेलमेट एक बाइक पर कई छात्र बैठकर अक्सर जाते दिखाई देते हैं। विद्यालय में बाइक से आने वाले छात्रों की बाइक पर कई छात्र बैठे दिखाई देंगे तो कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर अनिल अग्निहोत्री रामकरन त्यागी आदि मौजूद रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …