हरपालपुर,हरदोई।अरवल थाना क्षेत्र के कैथापुरवा गांव निवासी एक युवक ने गांव के बाहर आलू के खेत में खड़े बेरी के पेड़ में गमछे से फंदा लगाकर जान दे दी।
अरवल थाना क्षेत्र के कैथापुरवा गांव निवासी श्यामा बेदी 20 वर्ष पुत्र नरवीर ने गांव के बाहर पवन अवस्थी के आलू के खेत में खड़े बेरी के पेड़ में गमछे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब सुबह खेतों पर ग्रामीण शौच करने के लिए गए तो युवक को फंदे पर झूलता पाया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को फंदे से उतारकर अंतिम संस्कार कर दिया है।मृतक अविवाहित था।वह चार भाई व एक बहन में तीसरे नंबर का था। मां पिंकी का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनो ने घटना के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। अरवल थानाध्यक्ष छोटे लाल ने बताया कि घटना की जानकारी नही है।