बिलग्राम हरदोई।थाना क्षेत्र के नौमलिकपुर गांव निवासी मनीष पुत्र सोनेलाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव के ही हजारी प्रसाद अपने मरकहे भैंसे को आवारा छोड़ रखा था जिसने मेरे भाई हिरन पर हमला कर उसे घायल कर दिया मेरे भाई के जगह जगह चोटें आई हैं।जब इस बावत मनीष ने भैसे के मालिक मेवाराम से भैसे को बांधने को कहा तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए मनीष को लाठी-डंडों से जमकर पीट दिया। जिससे वह भी बुरी तरह घायल हो गया मनीष ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है थाना प्रभारी फूल सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत पर पीड़ित मनीष व उसके भाई का डॉक्टरी परीक्षण कराकर विपक्षियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।















