November 12, 2025 1:48 am

कटियारी की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर सौंपा ज्ञापन 

हरदोई।जिले के पांच नदियों से घिरे पंचनद कटरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था ठप है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा संचालित बसें बंद कर दी गई हैं। जिसके चलते जन सामान्य को डग्गामार वाहनों से चलना पड़ रहा है, जिसमें उसे अधिक धन के अतिरिक्त समय व ऊर्जा तो व्यय करनी ही होती है, दुर्घटनाओं की भी प्रबल संभावना बनी रहती है। पंचनद क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में सुधार करने के लिए सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों ने आज पंचनद विकास संघर्ष समिति के बैनर तले मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन पत्र सिटी मजिस्ट्रेट हरदोई को सौंपा।ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि हरदोई से चौसार श्री मऊ, हरदोई से बेड़ी जोर दहेलिया, कडहर, अर्जुनपुर, दहेलिया से लखनऊ, हरपालपुर से लखनऊ, हरदोई से पाली पचदेवरा, हरदोई से बड़ागांव, शहीद स्मारक सिमरिया से लखनऊ, हरदोई हरपालपुर खसौरा मिरिगांवा सवायजपुर सहित लगभग 9 मार्गों पर पूर्व से संचालित बसों का आवागमन ठप कर दिया गया है। जिस कारण पंचनद कटरी वासियों को प्रशासनिक एवं न्यायिक कार्यो के लिए जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय और ब्लॉक मुख्यालय आने के लिए काफी असुविधा हो रही है। ज्ञापन पत्र में सीमावर्ती जनपदों कन्नौज, शाहजहांपुर, सीतापुर, उन्नाव, कानपुर आदि के लिए भी बसों के संचालन का मुद्दा उठाया गया है।ज्ञापन पत्र सौंपने वालों में प्रमुख रूप से पंचनद संयोजक अधिवक्ता अवनिकान्त बाजपेयी, हरपालपुर ब्लॉक के पूर्व प्रमुख बलराम सिंह यादव, राम प्रताप सिंह एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ हरदोई, गिरीश चंद बाजपेयी एडवोकेट, मुकेश अग्निहोत्री एडवोकेट, आदित्य शर्मा एडवोकेट, कुलदीप यादव एडवोकेट, रमा कांत त्रिपाठी एडवोकेट, राम मनोहर शुक्ला एडवोकेट, विश्वनाथ प्रताप सिंह एडवोकेट, विनय कुमार पांडे एडवोकेट, संतोष दिक्षित एडवोकेट, अनिल मिश्रा एडवोकेट, अनिरुद्ध यादव एडवोकेट, टी एन मिश्रा एडवोकेट, महेंद्र कुशवाहा एडवोकेट, हरिशंकर सिंह एडवोकेट आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें