पाली (हरदोई) सिंचाई के लिए बरवन रजबहा नहर मे छोड़ा गया पानी किसानों के लिए बवाले जान बन गया लौकहा गांव के पास नहर कटने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई
शारदा नहर खंड की बरवन रजबहा नहर के उपखंड मे गुरुवार की रात आए अचानक पानी से नहर का एक किनारा कट गया जिससे लौकहा गांव के दर्जनों किसानों के खेतों में खड़ी आलू सरसों गेहूं आदि की सैकड़ों बीघा फसल पूरी तरह से जलमग्न हो गई जागेश्वर राजपूत बादाम सिंह महेंद्र राजाराम ऋषि कुमार समेत गांव के अधिकतर किसानों का कहना है कि कड़ाके की ठंड को खेलते हुए रात दिन खेतों की रखवाली कर आवारा छुट्टा जानवरों से तो उन्होंने अपनी फसल को बचा लिया था लेकिन नहर के पानी में पूरी तरह से डूब चुकी फसलों को बचा पाना उनके लिए अब नामुमकिन लग रहा है जिसके लिए अधिकतर किसान सिंचाई विभाग को दोषी ठहरा रहे हैं उनका कहना है कि पानी छोड़े जाने के पहले अधिकारियों द्वारा नहर का बारीकी से निरीक्षण कर लेना चाहिए उनका आरोप है कि सूचना के बाद भी सिंचाई विभाग के किसी भी अधिकारी ने मौके पर जाना तक उचित नहीं समझा गांव के लोगों द्वारा स्वयं के संसाधनों से पानी बांधे जाने का प्रयास किया जा रहा है
*रिर्पोट-अनुपम पाठक पाली*