हरदोई। कछौना इलाके में कार और डीसीएम में जोरदार भिडंत हुई है। हादसे में कार सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन घायल हुए है। कार सवार सीतापुर से संडीला वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कछौना भेजा है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
कछौना थाना क्षेत्र के हरदोई-लखनऊ मार्ग कटिया मऊ के पास भीषण हादसा हुआ है। जिसमें डीसीएम और कार में जोरदार भिड़ंत हुई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर घायल हुए हैं। चारों युवक सीतापुर से संडीला एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। मौके पर पहुंची कछौना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी कछौना भेजा है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक की पहचान रोहित जायसवाल के रूप में हुई है और घायलों की पहचान हिमांशु, रवि, विनोद सीतापुर के रूप में हुई हैं। चारों युवक एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने संडीला जा रहे थे। इसी दौरान हुए हादसे में एक युवक ने दम तोड़ दिया जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को सीएचसी कछौना में भर्ती कराया गया। जहां पर गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। वही उनका गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया है। जब इस संबंध में कछौना प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कार सवार चार युवक संडीला जा रहे थे। जिनकी डीसीएम से जोरदार टक्कर हुई है। जिसमें एक युवक की मौत हुई है जबकि तीन घायल हुए हैं। जिनको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।