सुरसा,हरदोई।जिलाधिकारी हरदोई मंगला प्रसाद सिंह ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में इन्वेस्टर मीट में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला सांख्यिकी अधिकारी डाक्टर राम प्रकाश को सम्मानित किया।जिला सांख्यिकी अधिकारी डाक्टर रामप्रकाश के पास खंड विकास अधिकारी सुरसा का भी चार्ज है।वैसे तो खंड विकास अधिकारी अपनी अच्छी कार्य शैली को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते है।एक ओर जहां दो दिन पहले ही जिलाधिकारी के आदेश पर सांडी व मल्लावां खंड विकास अधिकारी को कार्यों में शिथिलता बरतने पर वेतन रोकतें हुए नोटिस जारी की गई थी।वहीं अपनी कुशल कार्यशैली का परिचय का देते हुए खंड विकास अधिकारी डाक्टर रामप्रकाश को जिलाधिकारी मंगलाप्रसाद ने प्रशस्ति पत्र के साथ ही अंगवस्त्र प्रदान कर उनको सम्मानित किया।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …