पी एम आवास में अपात्रों की जांच करने गए टीम के सामने बवाल
ग्राम प्रधान ने लहराई राइफल,दो पक्षों से मुकदमा दर्ज
हरदोई।जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में शिकायत पर अपात्रों की जांच करने पहुंची टीम के सामने ही ग्राम प्रधान और दूसरे पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए।बवाल बढ़ता देख जांच टीम मौके से भाग निकली।दरअसल गांव में लघु सिंचाई विभाग की टीम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों की जांच के लिए पहुंची थी।इस दौरान अपात्रों को पात्र दिखाने को लेकर दूसरे पक्ष के विरोध के बाद विवाद बढ़ गया।इस दौरान ग्राम प्रधान ने अपने घर की छत पर चढ़कर लाइसेंसी राइफल लहराई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले में कार्रवाई में जुटी है।मामला हरदोई जिले के थाना हरियावां के ओदरा तरी गांव का है।दरअसल ग्रामीणों ने गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्रों को आवास दिए जाने की शिकायत की थी। जिसके बाद जांच के लिए लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता रामअवध और तकनीकी सहायक प्रशांत कुमार गए थे।बताया जा रहा है कि गांव के ग्राम प्रधान हरिओम, लालजीत का पक्का मकान छिपाकर पात्र दिखा रहे थे।इसी बात को लेकर गांव के अरमान और ग्राम प्रधान हरिओम के बीच कहा सुनी हो गई।दोनों पक्षों से हंगामा और मारपीट होने पर जांच टीम मौके से भाग निकली।इस दौरान अपने घर की छत पर जाकर ग्राम प्रधान ने लाइसेंसी राइफल लहराई और ग्रामीणों को गोली मार देने की धमकी दी,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।और अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।