हरदोई में कुएं में गिरे गोवंश की दमकल और पुलिसकर्मियों ने बचाई जान,
हरदोई।जिले में कुएं में गिरे गोवंश को दमकल और पुलिस कर्मियों ने सकुशल बाहर निकाल कर उसकी जान बचा ली।दरअसल एक निराश्रित गोवंश चहल कदमी करते हुए कुएं में गिर गया था,कुएं में पानी होने के चलते वह ठंड से ठिठुर रहा था।इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने कुएं से आवाजें सुनी।जिसके बाद पीआरवी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दमकल कर्मियों को मामले की सूचना दी।करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल और पुलिस कर्मियों के प्रयास से गोवंश को सकुशल बाहर निकाला गया तब जाकर उसकी जान बच सकी।मामला जिले के कोतवाली लोनार इलाके के जगदीशपुर गांव का है,जगदीशपुर गांव में चौराहे पर एक पुराना मंदिर है और उसके पास कुआं स्थित है।देर रात एक गोवंश चहल कदमी करते हुए कुए के अंदर गिर गया।इस दौरान मौके पर मौजूद और पीआरडी जवान सुजीत व आलोक ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।जिसके बाद पीआरवी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।इस दौरान फायर ब्रिगेड और पुलिस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद गोवंश को रस्सी से बांधकर कुएं से बाहर निकाल लिया। पुलिसकर्मियों और दमकल कर्मियों के इस साहसिक प्रयास से निराश्रित गोवंश की जान बच सकी।