अखिलेश यादव अपनी चिंता करें,हमारी सरकार की चिंता ना करें-नितिन अग्रवाल

हरदोई।बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने अखिलेश यादव के किसानों को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा सरकार में किसानों का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ,भारतीय जनता पार्टी ने जो वादे किए वह पूरे किए।अखिलेश यादव अपनी चिंता करें उनकी सरकार की चिंता ना करें।साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को जिताने का मन बना लिया है।
नितिन अग्रवाल ने कहा,बृजभूषण शरण सिंह के मामले को लेकर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।कमेटी का गठन हो गया है,कमेटी रिपोर्ट देगी उसके बाद सत्यता सभी के सामने आ जाएगी।अखिलेश यादव का बयान आया है कि प्रदेश का किसान परेशान है सरकार को इनकी कोई चिंता नहीं है इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि– अखिलेश के बारे में मैं तो काफी कुछ कह चुका हूं और उनको अपनी ही सरकार का कार्यकाल याद रखना चाहिए,वह किसान की बात कर रहे हैं मुझे लगता है कि समाजवादी पार्टी की सरकार में ही सबसे ज्यादा किसी का नुकसान हुआ तो किसानों का ही हुआ,भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो संकल्प पत्र दिया था और जितने भी वादे उत्तर प्रदेश के नौजवानों के साथ किए थे,वह सभी वादे पूरा किए हैं, 2022 के पहले संकल्प पत्र में जो वादे किए हैं उन पर काम चल रहा है,मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी सरकार केवल वादा नहीं करती है उन वादों को अमलीजामा पहनाने का भी काम करती है,अखिलेश जी अपनी चिंता करें हमारी सरकार की चिंता ना करें।उन्होंने कहा कि देखिए ऐसा है केशव जी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री है योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सरकार चल रही है,इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है कि कौन प्रभावी हो रहा है कौन प्रभावी नहीं है,यह पार्टी का अपना निर्णय है, दूसरी बात यह कि भारतीय जनता पार्टी सभी वर्गों की पार्टी है ऐसा नहीं कि केवल ओबीसी के लिए भाजपा सभी वर्गों के लिए काम करती है ,सभी के उत्थान के लिए काम करती है ,सभी का विकास हो, सभी को राजनैतिक मजबूती मिले, प्रदेश में सभी का सम्मान हो भारतीय जनता पार्टी उसी लक्ष्य के साथ काम करती है।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *