हरदोई।उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक के प्रदेश सचिव एवं जनपद प्रभारी शान हैदर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन नघेटा रोड हरदोई पर अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष डॉ हसीब खान की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।बैठक को संबोधित करते हुए शान हैदर ने कहा कि राहुल गांधी के निर्देश पर प्रियंका गांधी प्रभारी उत्तर प्रदेश एवं अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम के निर्देशानुसार पूरे जनपद में हाथ से जोड़ो हाथ यात्रा बैठक ग्रामीण अंचलों में पूरे ब्लॉक व जनपद स्तर तक अल्पसंख्यक कांग्रेस जिम्मेदारी के रूप में भूमिका निभाएगी। राहुल गांधी के घोषणा पत्र को एवं बीजेपी सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा जिसके लिए सभी अल्पसंख्यक कांग्रेस के पदाधिकारी कांग्रेस के बैनर तले कांग्रेस पार्टी के निर्देशों को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से डॉ हसीब खान, आशीष कुमार सिंह,सुनीता देवी, भुट्टो मियां एडवोकेट, अजहर यार, इमरान खान,मुर्तजा बैग, युसूफ अली गाजी,दानिश अली, रियाज अहमद,जुबेर अहमद, मजीद उर्फ भूरा,जुबेर खान ,मेहताब अहमद, जहीर खान,मुजीब अहमद, साधु सिंह सोमवंशी आदि लोग शामिल रहे।