बिलग्राम हरदोई। । राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री और पूर्व सांसद मिश्रिख, डाक्टर अंजू बाला के क्षेत्र में प्रथम आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। बिलग्राम नगर के कन्नौज बाईपास पर अपने लाओलश्कर के साथ पहुंची मंत्री के साथ में सैकड़ों गाड़ियों का काफिला देखने को मिला वहीं उनके चाहने वालों की भी कमी नहीं थी। काफिले के ठहरते ही उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया लोगों का अपने प्रति लगाओ और प्यार देख कर डाक्टर अंजू बाला ने भी अपने कदम रोक दिये, और लोगों से मिल रहे प्यार के लिए उनका धन्यवाद दिया,
उन्होंने कहा कि आज मैं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य बनने के बाद पहली बार अपने लोक सभा क्षेत्र में आयीं हूँ अभी तक मुझे अपने लोक सभा क्षेत्र के लोगों का प्यार मिल रहा था लेकिन मेरी पार्टी ने मुझे वो जिम्मेदारी दे दी है। जिसमें मुझे पूरे देश के लोगों का प्यार मिलने लगा है। आज जब मै आयीं हूँ तो इटावा मैनपुरी, आगरा, और कन्नौज, में लोगों का मुझे भरपूर प्यार मिला है। आप लोगों को कोई भी समस्या हो आप सब मुझसे निसंकोच कह सकते हैं।क्योंकि मै जिस कमीशन की सदस्य बनाई गयी हूं उसका काम ही दूरियां और भेदभाव मिटाना है। जो दलितों का उत्पीड़न और उनके साथ भेदभाव होता है उसके लिए ही ये कमीशन है। मुझे इस लिए इस कुर्सी पर बिठाया गया है। ताकि जिन लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। मै इस कुर्सी पर बैठ कर उन्हें न्याय दिला सकूं।
खबर – कमरुल खान बिलग्राम