यू.जे. इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

बच्चों के विज्ञान मॉडलों ने अभिभावकों व शिक्षकों के मन को मोहा

कछौना(हरदोई): यू.जे. इंटरनेशनल स्कूल कछौना में 27 और 28 फरवरी 2021 को सुनियोजित विज्ञान प्रदर्शनी का शनिवार को प्रथम दिवस का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों ने तरह-तरह के विज्ञान के सिद्धांतो से सम्बन्धित मॉडल जैसे जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण को प्रदर्शित करते हुए उनसे होने वाले दुष्प्रभाव को अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रत्यक्ष रूप से प्रदर्शित किया तथा इसके साथ ही सोलर प्लांट, सौर मंडल, आटो स्ट्रीट लाइट, जल संचयन जैसे विज्ञान सम्बन्धित विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट बनाकर अपनी उच्च स्किल का नमूना पेश किया। इस मौके पर विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। उन्होंने सभी कक्षा के विद्यार्थियों के प्रारूपों की सराहना की। छोटे-छोटे, नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने विज्ञान के मॉडल से सभी लोगों का मन मोह लिया। विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के साथ विद्यालय के संस्थापक जगदीश गुप्ता जी ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलन करके किया तथा विद्यालय के प्रबंधक शिवम् गुप्ता, जगदीश गुप्ता व अतिथियों ने बच्चों के सभी मॉडलों को देखकर बच्चों की खूब सराहना की तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री निवास नारायण व समस्त अध्यापक व अध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। विज्ञान प्रदर्शनी के इस आयोजन को लेकर विद्यालय के प्रबन्धक शिवम् गुप्ता ने विद्यालय के प्रधानध्यापक, समस्त अध्यापक व अन्य कर्मचारियों की सराहना करते हुए साभार धन्यवाद प्रकट किया।

खबर- पी.डी. गुप्ता

About graminujala_e5wy8i

Check Also

रेडियो-दूरदर्शन बने,शिक्षा का दर्पण-आई पी सिंह ई-पाठशाला को लेकर की गई चर्चा

हरदोई।”कोशिश करें कि कोई भी बच्चा शिक्षा से दूर ना रहे।जिन बच्चो के अभिभावको के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *