कछौना/हरदोई।किसानों की हरदोई किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा गेहूं का बीज उत्पादन कार्यक्रम युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। जिसमें 150 किसानों को विशेष प्रशिक्षण देकर जागरूक किया जा रहा है। क्षेत्र के 16% किसानों के खेत में बीज उत्पादन किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र के किसानों को उन्नत शील बीज इसी वर्ष से कछौना से मिल जाएगा। बीज की बेहतर गुणवत्ता को रखने के लिए चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के डॉ० संजय कुमार के द्वारा किसानों को समय-समय पर प्रशिक्षण के माध्यम से सशक्त किया जा रहा है। बीज उत्पादन कछौना के ग्राम सभा तेरवा दहिंगवा, कमीपुर, निर्मल पुर किया जा रहा है। कंपनी के सीईओ ने बताया यह कंपनी वर्ष 2017 में 10 किसानों को जोड़कर एचसीएल फाउंडेशन की सहायता से हरदोई के कछौना ब्लॉक में रखी गई थी। यह कंपनी किसानों के द्वारा बनाई गई किसानों के लिए और किसानों द्वारा ही चलाई जा रही है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …