हरदोई। नेशनल हाई-वे जहानीखेड़ा मोड़ पर ट्रक की टक्कर लगने से ट्रैक्टर सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों लखीमपुर ज़िले औरंगाबाद के बताए गए हैं। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि ट्रैक्टर मलबे में तब्दील हो गया। हादसे की खबर सुनते ही पिहानी एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। हादसे की जांच-पड़ताल की जा रही है। हादसा सुबह के तकरीबन 8 बजे होना बताया जा रहा है।
बताते हैं कि बुधवार की सुबह पिहानी कोतवाली के नेशनल हाई-वे पर लखनऊ की तरफ से आ रहे ट्रक ने शाहजहांपुर की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर में ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और वह मलबे में तब्दील हो गया। ट्रैक्टर चला रहा 28 वर्षीय फैज़ी पुत्र सलीम निवासी औरंगाबाद थाना मैगलगंज ज़िला लखीमपुर और वहीं के 13 वर्षीय उवैस की मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर पर सवार 25 वर्षीय मुन्ना बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। जिसे पसिगवां सीएचसी ले जाया गया है। हादसे का शिकार हुए लोगों के घर वालों को इसकी सूचना दी गई है। वहीं एसएचओ बेनीमाधव त्रिपाठी,जहानीखेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी विनोद कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे की जांच-पड़ताल की जा रही है।
नेशनल हाई-वे पर जहानीखेड़ा मोड़ पर हुए हादसे से वहां का यातायात ठप हो गया। वहां पहुंची पुलिस टीम ने किसी तरह हादसे का शिकार होने वालों को पसिगवां सीएचसी भेज कर किसी तरह ट्रक और ट्रैक्टर के मलबे को वहां से हटवा कर किसी तरह यातायात बहाल किया।