बाइक चोरी के सक्रिय गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 

कासिमपुर पुलिस ने बाइक चोरी के सक्रिय गैंग का किया पर्दाफाश, 
दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, 
चार बाइके और अवैध शस्त्र किए बरामद
हरदोई। पुलिस ने शातिर चोरों के एक सक्रिय गैंग का भंडाफोड़ किया है। जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिल व एक तमंचा मय तीन जिंदा कारतूस बरामद किया हैं। आरोपी चोरी की गई बाइकों को बेचने की फिराक में थे। इसी दौरान पुलिस ने उनको गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कासिमपुर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जो कि जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। जिनका सक्रिय गिरोह अवैध शस्त्रों से लैस होकर बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक बिना नंबर समेत चार बाइक व एक तमंचा मय तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका नाम सुभाष रैदास और रामस्वरूप है और वह मधौगंज और कासिमपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की बाइक के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि यह बाइक सुरसा थाना क्षेत्र से उन लोगों ने चोरी की है। इसके साथ ही उनके पास तीन अन्य बाइक है जोकि उन्होंने कोतवाली शहर और अतरौली से चोरी की है। जिनको रामस्वरूप के घर में छुपा कर रखा है। एक बिना नंबर समेत इन सभी चार बाइकों को वह बेचने की फिराक में थे। इसी दौरान पुलिस ने उनको हसनापुर पुलिया ग्राम रसूलपुर आंट के पास से घेराबंदी कर पकड़ लिया है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने रामस्वरूप के घर से तीन अन्य चोरी की बाइक और एक तमंचा मय तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है। एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि कासिमपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह शातिर चोर विभिन्न थाना क्षेत्रों में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। दोनों शातिर चोरों को पुलिस ने बिना नंबर प्लेट लगी बाइक चलाते हुए हिरासत में लिया। जिनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में उन्होंने बाइक चोरी की है। उनके साथी रामस्वरूप के घर पर तीन अन्य भाई के खड़ी हुई है, जिनको वह बेचने के फिराक में हैं। पुलिस ने चारों बाइक बरामद करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *