कछौना/हरदोई। विकास खंड कछौना की ग्राम सभा कटियामऊ में स्थित हरिशंकरी वाटिका में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रजनी पासी, समाजसेवी प्रेमप्रकाश व ग्राम प्रधान सुशीला पासी ने वृक्षारोपण कर हरा भरा पर्यावरण सहजने का संदेश दिया। प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से क्षेत्र में हरिशंकरी वाटिका के रूप में मुहिम चलायी जा रही है। जिला पंचायत सदस्य रजनी पासी ने सभी से अपील कर जनहित में पौधे अवश्य लगाएं, उन्हें संरक्षित रखें, आज पूरी दुनिया में ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रहा है। मौसम में असमय परिवर्तन हो रहा है। आज असमय बारिश होना, ज्यादा गर्मी पड़ जाना जिससे मानव जीवन प्रभावित हो रहा है। ग्राम प्रधान सुशीला पासी ने कहा वृक्ष प्रकृति के अमूल्य आभूषण हैं। इनके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती, क्या हम मानव बिना ऑक्सीजन के जी सकेंगे। समाजसेवी प्रेम प्रकाश वर्मा ने कहा वर्तमान समय में विकास के नाम पर निजी लाभ के लिए अंधाधुंध पेड़ों को काटने के कारण प्राकृतिक वातावरण असंतुलित हो गया है। हम सभी सजक होकर ज्यादा से ज्यादा पौधों का लगाकर मानव जीवन को बचा सकते हैं। यह हमारी प्राणवायु है। हमें सन्तान की तरह सेवा करनी चाहिए। इस मुहिम में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। ग्रामीणों ने संकल्प लिया सभी लोग अपने-अपने जन्म दिवस व परिवारजनों के जन्म दिवस के अवसर पर एक-एक पौधा लगाकर मनाएं। जिससे अपने व आने वाले पीढ़ी को बेहतर दुनिया दे सके।
इस अवसर पर बाबूराम, रामखेलावन, हंसराज,जमुना प्रसाद,सुधीर कनौजिया,कुंजीलाल व वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।