ग्राम प्रधान ने बीइओ कछौना से की शिकायत
कछौना/हरदोई।सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों की दशा सुधारने की कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। कायाकल्प योजना से करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षकों और शिक्षण को आधुनिक रूप दिया जा रहा है। इसका मकसद सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को कांवेंट जैसी सुविधा मिल सके। सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद परिषदीय विद्यालय दम तोड़ते दिख रहे हैं। विकासखंड कछौना का संविलियन विद्यालय सेमरा कलां में सोमवार को ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम प्रधान आशीष कुमार ने विद्यालय में पड़ताल की। जिसमें हालात चौकाने वाले दिखाई दी, विद्यालय की दो महिला शिक्षिका अपने समय से विद्यालय नहीं पहुंची। विद्यालय में प्रधानाध्यापक बद्री प्रसाद, विवेक कुमार, अजय कुमार विमल, प्रभू दयाल आदि स्टाप मौजूद था। महिला शिक्षक पुष्टम शर्मा व कविता अवस्थी विद्यालय को काफी लेट पहुँची। ग्राम प्रधान ने मामले की शिकायत खण्ड शिक्षा अधिकारी शशांक सिंह से की। मामले को लेकर बीइओ शशांक सिंह ने कहा हकीकत में दोनों शिक्षिका विद्यालय काफी लेट पहुँची थी। विद्यालय पहुंच जाने के कारण आज का वेतन नहीं काटा जा सका है, दोनों शिक्षिकाओं को अंतिम चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है, फिर भी अगर इनकी यही स्थिति रहेगी तो बेतन काटने व अन्य उचित विभागीय कार्यवाई की जायेगी।