हरदोई।अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुधाकर दूबे द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वाधान में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई राज कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में 11 फरवरी 2023 को मुख्यालय से लेकर तहसील स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर आज प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय महेंद्र प्रसाद चौधरी द्वारा कुटुम्ब न्यायालय न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक ली गई। राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक व वैवाहिक मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किये जाने के संबंध में अधिकारियों को प्रधान न्यायाधीश द्वारा निर्देश दिए गए। जिससे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक व वैवाहिक मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण किया जा सके। बैठक में अपर जिला जज फरह मतलूब, आशारानी सिंह, सुधाकर दूबे, काउंसलर उपस्थित रहे।