दबंगो ने बाइक से टक्कर मारने के बाद मचाया कार और पिकअप में की तोड़फोड़
हरदोई। शहर के मोहल्ला नहर कॉलोनी आशा नगर के पीछे दबंगो ने जमकर उत्पात मचाया है। बाइक से आए दबंगो ने घर के बाहर खड़े दूधिया के साथ मारपीट की है। दबंगो ने तोड़फोड़ करते हुए दूधिया मजीद के साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे वहां दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि कार सवार करीब एक दर्जन लोगों को फोन कर इकट्ठा किया गया। जिसके बाद मोहल्ले में गाली गलौज कर ईट पत्थर फेंके जाने लगे। जिससे वहां पर हड़कंप मच गया और बाहर निकले मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद दबंग गाली -गलौज करते हुए भाग गए।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार व बाइक को कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है। शहर कोतवाली के मोहल्ला नहर कॉलोनी आशानगर में दबंगो ने जमकर उत्पात मचाया। बाइक से पहुंचे दबंगो ने गुंडई दिखाते हुए गाली- गलौज किया। जिसके बाद दबंगों ने दूधिया मजीद की साइकिल में टक्कर मार दी और उसके साथ मारपीट की। जिसमें विवाद बढ़ गया फिर दबंगो ने कार सवार अपने साथियों को बुलाया। फिर करीब एक दर्जन लोगों ने वहां जमकर बवाल काटा और लोगों से मारपीट की है। जिसमें दूधिया मजीद गंभीर घायल हुआ है। इसी दौरान दबंगो ने गली में खड़ी कार डाला पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके परेशान मोहल्ले वासियों ने पथराव की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस देखकर उत्पात मचा रहे दबंग अपनी कार व पल्सर बाइक छोड़कर मौके से भाग निकले। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि दबंगई में शहर के नायक और खलनायक गिरोह के लोग शामिल जब वीसी एचसी बीवी एचसी वीसी थे। पुलिस ने कार व बाइक को अपनी हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जिसके बाद मोहल्ले वासियों ने राहत की सांस ली है। फिलहाल अब वीडियो वायरल होने के बाद दबंगई का मामला सुर्खियों में बना हुआ है।