बिलग्राम हरदोई ।। नगर पालिका कार्यालय परिसर में एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से एक शिविर लगाया गया जहां मरीजों को देखा गया। एचसीएल फाउंडेशन की मोबाइल सचल वैन जिस पर डॉ निशांत मिश्रा सहित स्टाफ ने पालिका कर्मियों के साथ-साथ आम मरीजों को परामर्श दिया और दवाएं दी गई। डॉक्टर निशांत मिश्रा ने बताया कि कुल 115 मरीजों का चिकित्सा परीक्षण कर मुफ्त दवाएं दी गई साथ ही जरूरी परामर्श दिया गया। इस दौरान एचसीएल फाउंडेशन की टीम में मौजूद नर्स प्रियंका शुक्ला, एलटी सुमित यादव, पायलट सत्य प्रकाश, मौजूद रहे।