सीढ़ी नहीं स्कूल बस पर चढ़कर ठीक की बिजली की लाइन, खतरे में डाली बच्चों की जान
पाली,हरदोई,।विद्युत विभाग में संसाधनों का टोटा कहें या फिर लापरवाही की इन्तेहां, बिजली की लाइन ठीक करने को बिजली कर्मियों के पास एक अदद सीढ़ी तक नहीं है। ये लापरवाही आज दो दर्जन से ज्यादा बच्चों की जिंदगी को खतरे में डाल सकती थी। जिले के पाली में जान जोखिम में डालकर विद्युत कर्मी स्कूल की बस पर चढ़कर लाइन ठीक करने लगा जबकि उस समय बस में 2 दर्जन बच्चे मौजूद थे।स्कूल बस प्रतिदिन नगर के बच्चों को विद्यालय लेकर जाया करती है। मंगलवार को बस आई उस समय थाने के पास में लाइन में फाल्ट आ गई उसी को ठीक करने के लिए लाइनमैन बस पर चढ़कर लाइन ठीक करने लगा। किसी ने उस लाइनमैन का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जो कि काफी चर्चा में है। खास बात तो यह है कि थाने परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी इस लाइनमैन को रोका तक नहीं। नगर के लोगों का कहना है कि ऐसे लापरवाह विद्युत कर्मचारी पर कार्यवाही की जानी चाहिए बच्चों की जान जोखिम में डालकर लाइन ठीक करना सही नहीं है, विभाग को इस पर अंकुश लगाना चाहिए