हरदोई, मीरा टाकीज में हाउसफुल का बोर्ड लगाकर दर्शकों की जेब पर डाला जा रहा डाका

मीरा टाकीज में टिकट ब्लैक करने का वीडियो वायरल
 हाउसफुल बोर्ड लगाकर दर्शकों की जेब पर डाला जा रहा डाका
लोग बोले-जिम्मेदारों की मिलीभगत से हो रहा है खेल
हरदोई।शहर के मीरा सिनेमा में लगी पठान मूवी हाउसफुल जा रही है। जिसमें कारण महज यह है कि वहां टिकट ब्लैक में बेचे जा रहे हैं। शहर कोतवाली में स्थित मीरा टॉकीज में खुलेआम दर्शकों की जेब पर डाका डाला जा रहा है। वहां आने वाले दर्शकों का कहना है कि पैसा लूटने की वजह से ब्लैक में टिकट बेचे जा रहे हैं, जो कि बेहद गलत है। जिससे दर्शकों में आक्रोश पनप रहा है, वाबजूद इसके पुलिस -प्रशासन बिल्कुल मौन बना हुआ है। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि काफी चर्चा में बना है। शहर कोतवाली के मीरा सिनेमा हॉल का यह आलम है कि शो हाउसफुल जा रहा है, और दर्शक इधर-उधर भटकते हुए नजर आ रहे है। जिसके पीछे वजह सिर्फ यह है कि स्टाफ पैसा कमाने की जद्दोजहद में है। जिसमें पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत की भी चर्चा हो रही है। अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मीरा सिनेमा हॉल का स्टॉफ टिकट ब्लैक कर रहा है और दर्शकों की जेब पर खुलेआम डाका डाल रहा है। जिससे दर्शकों में आक्रोश पनप रहा है और वह इस पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। इस समय मीरा सिनेमा में अभिनेता शाहरूख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान लगी हुई है। जिसे देखने के लिए दर्शकों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है। शो हाउसफुल जा रहा है यह बात तो सही है लेकिन टिकट ब्लैक में बेचे जा रहे हैं। जिससे दर्शक ₹80 का टिकट ₹200 तक में ले रहे हैं। इस वजह से उनको दुगनी से ज्यादा रकम चुकानी पड़ रही है और वह काफी परेशान नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद कई दर्शकों ने ब्लैक टिकट बेचे जाने पर रोक लगाने की मांग की है। ऐसे ही जब वीडियो वायरल हुआ तो कांग्रेस नेता राजीव सिंह, सुधांशु मिश्रा, आनंद त्रिवेदी ने टिकट की कालाबाजारी को रोकने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह सीधे मीरा सिनेमा स्टाफ द्वारा कालाबाजारी की जा रही है। जिसे तत्काल रोका जाए और दर्शकों की जेब पर डाका ना डाला जाए। अगर टिकट महंगा करना है तो सीधे बोर्ड लगाकर उसे महंगा किया जाए। इसके साथ ही टिकट काउंटर से ही उसकी बिक्री की जाए। उन्होंने कहा कि टिकट की कालाबाजारी सीधे पुलिस प्रशासन की नाकामी है।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *