हरदोई।बेसिक शिक्षा विभाग एवं संपर्क फाउंडेशन के सहयोग से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, हरदोई में जनपद के अंग्रेजी माध्यम के परिषदीय विद्यालयों में अध्यापन कार्य कर रहे प्रत्येक विद्यालय के दो शिक्षकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण जनपद हरदोई के अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी भाषा के लर्निंग आउटकम मे सुधार करने के लिए बनाई गयी है।यह प्रशिक्षण संपर्क फाउंडेशन द्वारा बनाई गई अंग्रेजी किट का सही सही प्रयोग एवं शिक्षा विभाग द्वारा निपुण लक्ष्य प्राप्त करने हेतु दर्शाए गये दिशा निर्देशो का पालन करते हुए “सही क्रम और सही ढंग” से पढ़ा कर छात्र-छात्राओं के लर्निंग आउटकम में सुधार करने पर जोर देने हेतु है। इस पूरे प्रोग्राम को दो भागो मे बाँटा गया है एक foundational English language program और दूसरा advance English program।फाउंडेशन इंग्लिश प्रोग्राम को आठ क्रमो मे बांटा गया है जो निपुण भारत की सभी दिशा निर्देशों को ध्यान मे रखकर तैयार किये गए हैं इन सब के साथ English TLM के प्रयोग को भी बताया गया है। संपर्क फाउंडेशन द्वारा तैयार की गई किट जिसमे Audio device है व 112 lesson records हैं वे सभी चार पढ़ने के कौशलों- सुनना, बोलना, पढ़ना व लिखना LSRW approch पर आधारित है व अंग्रेजी किट में Alphabet Rubber letter , Flash Card, Sight word rubber letter And chart, Theme chart, progress chart etc.. समाहित हैं, जिनका इस ट्रेनिंग में प्रशिक्षण दिया जा रहा है उक्त सभी बिंदुओं के सहयोग से कक्षा शिक्षण में TLM का उपयोग करके छात्र छात्राओं के शिक्षण अधिगम में सुधार किया जा सके तथा यह प्रशिक्षण एडवांस इंग्लिश प्रोग्राम मे SCERT उत्तर प्रदेश की इंग्लिश text book से पूर्णतया aligned है। State text book को digital रूप मे टीचर को उपलब्ध कराया गया है। उक्त प्रशिक्षण के सातवें बैच का प्रारंभ रावेंद्र सिंह बघेल प्राचार्य डायट हरदोई द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया। प्राचार्य द्वारा समस्त प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पहला अवसर होगा जब बेसिक शिक्षा विभाग संपर्क फाउंडेशन के सहयोग से जनपद के समस्त शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है l उन्होंने प्रशिक्षण की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों के कौशल विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा जब हमारे शिक्षक बेहतर प्रशिक्षित होंगे तो वे परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को बेहतर ढंग से प्रशिक्षित कर पाएंगे। साथ ही प्राचार्य द्वारा समस्त शिक्षकों से अपेक्षा की गई कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद समस्त शिक्षक पूर्ण मनोयोग के साथ अपने विद्यालयों में शिक्षण कार्य करेंगे। इस अवसर पर प्रशिक्षण के नोडल मुनीश मोहम्मद प्रवक्ता के साथ संस्थान के अन्य प्रवक्तागण भी मौजूद रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …