*ट्रक बाइक सवार दो लोगों को रौंदा हालत बेहद नाजुक*
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। कन्नौज बाईपास के निकट कटरा बिल्हौर मार्ग पर एक ही दिशा में तेज गति से जा रहे ट्रक ने एक मोटरसाइकल को पीछे से टक्कर मार दी जिससे ताऊ और भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार घायल साक्षी 14 वर्ष पुत्री कमलेश व उसके ताऊ सुभाष 60 वर्ष निवासी ग्राम तपनौर जो बिलग्राम से अपने गांव मोटरसाइकल से जा रहे थे जैसे ही बाइक कन्नौज बाईपास के पास पहुंची तभी तेज गति से जा रहे ट्रक ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार साक्षी व उनके ताऊ सुभाष बुरी तरह जख्मी हो गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी भेजा जहां पर चिकित्सकों ने उपचार के बाद घायल किशोरी साक्षी व उसके ताऊ सुभाष की हालत को बेहद नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया बताया गया है कि दोनों की हालत चिंता जनक है।वहीं ट्रक मौके से फरार हो गया जिसे माधौगंज में पुलिस ने पकड लिए