हरदोई-जिले के थाना बेहटागोकुल में थाना समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में किया गया। जिलाधिकारी ने विगत थाना समाधान में आयी शिकायतों के निस्तारण में लेखपाल एवं बीट सिपाहियों द्वारा लापरवाही बरतने पर कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिये आज थाना समाधान एवं पूर्व थाना समाधान दिवस की प्राप्त शिकायतों का निस्तारण आज सायंकाल तक आख्या प्रेषित करें और समय से शिकायतों का निस्तारण न करने एवं लापरवाही बरतने वाले लेखपाल व बीट सिपाही के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी।जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ग्रामवासियों की भूमि विवाद एवं अवैध कब्जे की शिकायतों का निस्तारण लेखपाल, बीट सिपाही तथा चौकीदार संयुक्त रूप से टीम गांव में जाकर दोनों पक्षों के सामने निष्पक्षता से करें और शिकायतों के निस्तारण में बाधक बनने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष बेहटागोकुल लक्ष्मीकान्त मिश्र को निर्देश दिये थाने वाली शिकायतों का स्वयं संज्ञान लेते हुए समय से निस्तारित करायें। थाना समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह, नायब तहसीलदार शाहाबाद तथा लेखपाल आदि उपस्थित रहे।
Check Also
बिलग्राम, शहजाद ए मखदूम ए मिल्लत सय्यद सालार हसन वास्ती सफर ए उमराह के लिए रवाना
बिलग्राम हरदोई , नगर की मशहूर खानकाह सुगरविया बड़ी सरकार के सज्जादा नशीन मखदूम ए …