माधौगंज,हरदोई।प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत चार पटरी दुकानदारों को सहायक प्रबन्धक ने ऋण स्वीकृत किया।लोन पाकर दुकानदारों के चेहरे पर मुस्कान नजर आई।कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा में सहायक प्रबंधक शांती गुप्ता ने प्रधानमंत्री की जनकल्याण कारी योजना मुद्रा लोन के तहत पटरी दुकानदार महेंद्र कश्यप पुत्र उमेश कश्यप निवासी अन्नपूर्णा नगर,करन सक्सेना पुत्र बाल कृष्ण ग्राम रुदा मऊ,कस्बे के एजाज व अनुराग को ऋण स्वीकृत किया।स्वीकृत पत्र पाकर सड़क किनारे दुकान लगाने वालों के चेहरे खिल गये। बैंक में अवकाश होने के बाद भी कार्य किया गया।शाखा प्रबन्धक दिनेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर बैंक द्वारा ऋण वितरण का कार्य किया गया।वही क्षेत्रीय लोगो द्वारा शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार के मिलनसार स्वभाव सहज ह्रदय कार्य के प्रति निष्ठा की बहुत ही सराहना की गई।
Check Also
इच्छुक हैचरी स्वामी रीवर रैचिंग के तहत परियोजना प्रस्ताव 28 मई तक प्रस्तुत करें:- रेखा श्रीवास्तव
हरदोई।सहायक निदेशक मत्स्य रेखा श्रीवास्तव ने जनपद के मत्स्य बीज हैचरी स्वामियों को सूचित किया …