बिलग्राम हरदोई ।थाना क्षेत्र के पैंदापुर गांव में देर शाम एक 11 वर्षीय किशोर पर गांव के ही युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया और किशोर की गर्दन काट दी। जिससे किशोर की हालत बिगड़ गई परिजनों ने आनन-फानन में घायल किशोर को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने उपचार के बाद घायल किशोर की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार घायल किशोर सुमित 11 वर्ष पुत्र राजेश निवासी ग्राम पैंदापुर जो रविवार देर शाम गांव के बाहर खेल रहा था तभी गांव के ही एक युवक ने किशोर पर चाकू से हमला कर उसकी गर्दन काट दी ।जिससे उसकी हालत बिगड़ गई जिसे परिजनों ने उपचार के लिए सीएचसी भर्ती कराया उपचार के बाद घायल किशोर की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक फूल सिंह ने बताया है कि घटना जानकारी में है लेकिन गंभीर होने के चलते किशोर के परिजन इलाज करा रहे हैं। अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।