*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। फरवरी माह बीत चुका है गर्मी लगातार अपने तेवर दिखा रही है, लेकिन बिलग्राम नगर पालिका प्रशासन ने कस्बे में लगे आरओ वाटर कूलरों को सही कराने का नाम नहीं ले रही है। तपती दोपहरी में राहगीरों की जुबान पालिका की लापरवाही के कारण खुश्क नजर आ रही है। ठंडा पानी देने वाले प्याऊ पर धूल की मोटी परत जम चुकी है वाटर कूलर गंदगी से पटे पडे़ हैं टोपियां गायब हो गयी हैं ।वैसे नगर पालिका परिषद बिलग्राम ने आमजन एवं राहगीरों के लिए शुद्ध और ठंडे पानी के लिए पीपल चौराहा मुख्य चौराहा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने पर वाटर कूलर लगवाए थे । जिनमें एक वाटर टैंक कस्बे के मुख्य चौराहे पर पानी तो दे रहा है लेकिन आसपास गंदगी फैली हुई हैं वहीं दूसरी जगहों पर लगे वाटर टैंक खराब नजर आ रहे हैं। बात करें पीपल चौराहा की तो यहां राहगीरों के अलावा अस्पताल आने वाले लोगों को भी पेयजल के लिए हैंडपंपों का ही सहारा लेना पड़ रहा है। नगर पालिका द्वारा बनाए गए प्याऊ की टोटी ही गायब है और गंदगी भी फैली हुई हैं.ऐसा ही दूसरे प्याऊ का हाल है। जब पालिका स्वच्छ और ठंडा पानी लोगों को मुहैया नहीं करा पा रही है तो और सुविधाओं के लाभ की उम्मीद पालिका से कैसे करे ये सोचने वाली बात है।