*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।थाना क्षेत्र के आलापुर गांव में रंजिश को लेकर परिवार के ही लोग बुजुर्ग महिला पर कहर बन कर टूट पड़े इतना पीटा कि बीच बचाव करने आई बहु को भी नहीं छोड़ा। वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल होकर कराहती हुई अस्पताल पहुंचीं
बहू सरला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही विपक्षी ने पुरानी रंजिश मानते हुए मेरी सास प्यारी 80वर्ष पर लाठी डंडों से प्रहार कर दिया जब बीच-बचाव करने मै आई तो मुझे भी पीट दिया। जिससे सरला व वृद्ध महिला प्यारी गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़ित घायल अवस्था में कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है ।थाना प्रभारी फूल सिंह ने बताया कि पीड़ितों का चिकित्सा परीक्षण कराकर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है जल्दी ही आरोपियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।