बकायेदारों के कनेक्शन काटे दोबारा जोड़ने पर मुकदमा दर्ज कराने की दी चेतावनी
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।।मार्च महीने में अधिक से अधिक वसूली पर जोर देते हुए बिलग्राम विद्युत विभाग की टीम ने रविवार मुख्य चौराहे से लेकर सदर बाजार तक कामर्शियल कनेक्शनों को चेक किया और बकाया बिल होने पर कनेक्शन काटे।
इसको लेकर नगर में हड़कंप मच गया विभागीय टीम के कर्मचारियों ने बिजली के पोल पर चढ़कर 30 से अधिक कनेक्शन काटे साथ ही घरों के बाहर लगे मीटरों की भी जांच की, जे ई मुकेश कुमार ने बताया कि नगर में लगभग पांच सौ से अधिक कामर्शियल कनेक्शन हैं उनमें जिनका एक महीने से ज्यादा बिल बकाया है और उनका बिल बन चुका है साथ ही उपभोक्ताओं को दिये गये एक सप्ताह के समय के दौरान जिन लोगों ने अपना बिल नहीं जमा किया है उनका कनेक्शन काटा जा रहा है। ये अभियान पूरे नगर में इस वजह से चलाया जा रहा है ताकि उपभोक्ता अपना बिल समय से जमा करें इसके अलावा अगर किसी उपभोक्ता पर 5000 से अधिक बिल बकाया पाया जाता है तो भी उसका करेक्शन तत्काल काट दिया जा रहा है अगर कोई उपभोक्ता बिना बिल जमा किए दोबारा कनेक्शन जोड़ता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी इस दौरान एसडीओ संजीव कुमार द्विवेदी जेई मुकेश कुमार समेत कर्मचारियों का पूरा अमला मौजूद रहा।