*त्योहारों की व्यवस्थाओं की एएसपी ने ली जानकारी*
*धार्मिक स्थलों बस्ती के आसपास कूड़ा डंपिंग की समस्या उठी*
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई । बिलग्राम कोतवाली में आयोजित शांति समिति की बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रधान और सभासदों से बातचीत करते हुए त्योहारों पर समस्याओं के लिए विचार मांगे जिसमें उन्होंने निर्देशित किया कि धार्मिक स्थलों के आसपास पुलिस व्यवस्था पर्याप्त हो।
थाना प्रांगण में अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह उप जिलाधिकारी नारायण सिंह आदि ने पहुंचकर रामनवमी और रमज़ान के त्योहारों के मद्देनजर व्यवस्थाओं के लिए प्रधानों सभासद और संभ्रांत व्यक्तियों से वार्ता की इस दौरान सभासद अनिल राठौर मंगतराम ने जहां बस्ती के भीतर धार्मिक स्थलों के आसपास कूड़ा डंपिंग व्यवस्था पर अपनी समस्या बताई तो दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राजबहादुर सिंह यादव ने कहां की हाईवे और गांव के अन्य मार्गों पर बिलग्राम पालिका द्वारा कूड़ा एकत्र किया जा रहा है और जिससे समस्या होती है। इसके अलावा एएसपी ने धार्मिक स्थलों और पूजा के समय विशेष रुप से स्थानीय पुलिस को सतर्कता बरतने की हिदायत दी साथ ही उन्होंने कहा कि वह कूड़े से संबंधित समस्या के बाबत उच्च अधिकारियों को बताई जाएगी और समस्या का समाधान कराएंगे । इस दौरान प्रधान व सभासद मौजूद रहे।