परिजन बोले पुलिस चौकी से जिन्दा वापस घर नही पहुंचा किशोर
परिजनों ने लगाया हत्या के आरोप
माधौगंजथानाक्षेत्र के ग्राम पहुंतेरा में सोमवार सुबह खेतों की ओर गए किसानों ने दीपक 17 वर्ष पुत्र होसराम का शव लटका हुआ देखा जिसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने किशोर को सिरसा के पेड़ में बंधे गमछे से लटका देखा तो बदहवास हो गए। परिजनों ने बताया कि दीपक को एक मामले में चौकी कुरसठ पुलिस एक बजे रविवार को बुलाने घर गई थी। उसी दिन पिता होसराम व चाचा अमरपाल उसे दोपहर 2 बजे चौकी स्थित पुलिस कस्टडी में छोड़ कर घर वापस लौट आए। सोमवार सुबह संदिग्ध अवस्था में उसका शव लटका हुआ मिला है। तो पूरे गांव में हड़कम्प मच गया। परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर दी गई है। लगभग चार घन्टे तक परिजन व गांव के लोगों ने पेड़ से शव को नीचे नही उतारने दिया। उच्चाधिकारियों व फॉरेन्सिस टीम के मौके पर पहुंचने व न्याय दिलाए जाने को लेकर अड़े रहे। परिजनों का आरोप है कि किशोर को एक मुकदमें में पूछताछ के वास्ते पुलिस कस्टडी में दिया था। जिसके बाद युवक को किस समय व किसके सुपर्द कर छोड़ा गया या फिर हत्या कर शव को गमछे में लटका दिया गया पूरी जानकारी का खुलासा किया जाए। मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी नृपेन्द्र कुमार व सीओ बिलग्राम सतेन्द्र कुमार ने परिजनों को कार्रवाई आश्वासन देकर शव को पेड़ से नीचे उतारवाया। एएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। कहा कि मृतक के परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नही दी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उन्ही के आधार पर कार्रवाई की जाएगी