भाकियू ने दिया ज्ञापन और मांगी गारंटी
बिलग्राम हरदोई । सहारा इंडिया, पल्स, में अपनी कमाई जमा करके सालों से उस पैसे को पाने की उम्मीद लगाए बैठे पालिसी धारक इन दिनों तहसील बिलग्राम में अपने-अपने कागजातों को जमा करने के लिए लंबी लंबी लाइनों में लगे हैं
कि उन्हें उनका पैसा मिल जाये इसलिए तहसील प्रांगण में सर्वेक्षण का शिविर लगा है जिसमें धनवापसी को लेकर आवेदन लिए जा रहे हैं।
इसको लेकर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने जिलाधिकारी हरदोई को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी बिलग्राम नारायण सिंह को सौंपते हुए ये पूछा है कि तहसील परिसर बिलग्राम में हजारों की संख्या में पालिसी धारकों से कागज पे कागज फाइल पर फाइल बनवा कर लोगों द्वारा जनता का आर्थिक शोषण किया जा रहा है । और इसमें धन वसूली की भी शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने ज्ञापन देकर माग उठाई क्या लोगों का पैसा वापस दिलाने की गारंटी शासन प्रशासन द्वारा ली जाती है। अतः आपसे अनुरोध है कि आपके के द्वारा स्पष्ट कर जनता के बीच सही संदेश भिजवाया जाये।