*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। रेपो टीम पर पैसे लेकर कर्जे का अदायगी प्रमाण पत्र न देने का आरोप लगाते हुए हैबतपुर निवासी हरीओम सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है
कोतवाली में दी गई तहरीर में हरिओम ने बताया कि मेरे पिता ने एक स्वराज ट्रेक्टर बाबा ट्रेक्टर एजेंसी माधौगंज से फाइनेंस पर लिया था कुछ किस्तें जमा करने के बाद पिता जी बीमार हो गये और कर्जा अदा न हो सका किस्तें टूटने के बाद कर्जा रेपो टीम के हवाले कर दिया गया कुछ दिन बाद रेपो टीम वाले मेरे ट्रेक्टर को खींचने लगे मैने उधार लेकर टीम के सदस्य विशाल को तीस हजार रुपये नगद और उसके बाद उनके खाते में भी पैसे जमा कराये कुछ पैसा उनके दोस्त के खाते में आनलाइन भेजे इस तरह लगभग एक लाख पंद्रह हजार रुपये मैने विशाल व उनके दोस्त के खाते में जमा किये जिसके प्रमाण हमारे पास मौजूद है ट्रेक्टर का जितना कर्ज था वो सारा अदा कर दिया लेकिन एक साल हो गया है मुझे अदायगी प्रमाण पत्र नहीं दिया गया। मैने जब फाइनेंस कंपनी से बात की तो वहां बताया गया कि आपका पैसा अभी तक नहीं जमा हुआ है इसलिए मैने कोतवाली में तहरीर देकर विशाल पर दंडात्मक कार्यवाही करने कर्ज अदायगी प्रमाण पत्र (एनओसी) दिलाये जाने की अपील की है।