कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई। । नगर के एक ट्रांसफार्मर फुकने से ट्रांसफार्मर के अंतर्गत आने वाली बस्ती में बीते 30 घंटों से अधिक अंधेरा छाया और सप्लाई बंद है।
बिलग्राम नगर के मोहल्ला मैदानपुरा काजीपुरा समेत 3 हजार से अधिक आबादी में पिछले 30 घंटों से बिजली गुल है जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र का ट्रांसफार्मर फुक जाने के कारण 30घंटे बीत गए हैं उसके बावजूद भी बिजली विभाग ने कोई भी दूसरे ट्रांसफार्मर की व्यवस्था नहीं की जिसके कारण त्यौहार पर लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है ।एक तरफ लोग अंधेरे में गुजारा तो कर लेते हैं पर मोहल्ला वासी अतुल रमेश राशिद मोनू इमरान असगर जहूरी आदि का कहना है कि पानी की किल्लत सबसे बड़ी है जिससे लोगों को दूर दूर जाकर हैंडपंप पर पानी भर कर घर लाना पड़ रहा है। मोहल्ले वासियों को नहाने से लेकर पीने तक के पानी के लिए दिक्कत हो रही है । इस संबंध में अवर अभियंता विजय कुमार ने बताया कि कल रविवार को ट्रांसफार्मर खराबी की जानकारी मिली थी जिसे देखा गया तो वह जला हुआ था । ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए कार्यवाही की जा रही है सोमवार देर शाम तक ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा।