कमरुल खान
बिलग्राम । क्षेत्र के फत्तेपुर रहुला गांव में अनवरी ब्रिक फील्ड की गगन छूती चिमनी का सोमवार शुभारंभ हो गया
सर्वप्रथम भट्ठा संचालक मोमीन उर्फ बल्ला व उनके सहयोगी रियाज़ उर्फ पप्पू ने आये हुए मुख्य व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत फूल माला पहना कर किया जिसके बाद उत्तर प्रदेश ईंट निर्माण समिति के जिला अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने वहां सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में भटठे का फीता काटकर उद्घाटन किया
इस अवसर पर भट्ठा संचालक की ओर से ईट खरीद पर काफी छूट दी गयी थी जिसे पाने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा रहा