कड़ी मशक्कत से गांव वालों ने खुद बुझाई आग नहीं पहुंची दमकल
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बाबटमऊ ग्राम से जा रही ग्यारह हजार विद्युत लाइन से अचानक निकली चिंगारी ने गांव की बीसों बीघा फसल जलाकर स्वाहा कर दी
गांव वासियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया लेकिन इसके बावजूद मटियामऊ निवासी रामचंद्र पुत्र रामस्वरूप रहीमपुर के दर्शन, क्रष्ण कुमार, रामखेलावन, नत्थापुरवा निवासियों की तैयार खड़ी फसल जल गयी
बताया गया है कि दमकल की गाड़ी भी आग बुझाने नहीं पहुंची डायल 112 पर काल कर उन्हें घटना से अवगत कराया गया लेकिन वो भी सुस्त रवैया अपनाते हुए आग बुझने के बाद घटना स्थल पर पहुंच सकी, नुकसान का आकलन करने के लिए अभी तक क्षेत्रीय लेखपाल का इंतजार किया जा रहा है।