प्रकाश पेयजल से लेकर अंत्येष्टि स्थल तक सभी प्रस्तावों पर बोर्ड की मोहर
कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई । नगर पालिका परिषद बिलग्राम में अध्यक्ष अनिल राठौर व अधिशाषी अधिकारी की उपस्थिति में पहली बैठक मंगलवार को हुई। पहली बैठक में नगर के सभी 25 वार्डों के सभासद मौजूद रहे इस दौरान शासन के एजेंडे व सभासदों के दिए गए प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिसमें 14 प्रमुखप्रस्ताव पारित हुए प्रस्तावों में नगर के समस्त वार्डों के सड़क निर्माण पर विचार करने तथा जर्जर सड़कों का सर्वे कराकर उसकी कार्य योजना बना कर कार्य किया जायगा। नगर पालिका अध्यक्ष की नागरिक सुविधाएं समय से उपलब्ध कराने हेतु वित्तय अधिकार दिए जाने पर विचार हुआ ।
15वां वित्तीय आयोग की धनराशि को नियमानुसार खर्च करने का प्रस्ताव हुआ। इसके अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क की धनराशि से योजना तैयार किये जाने पर विचार किया गया।नगर में सफाई व्यवस्था को सूद्रड किये जाने को लेकर आर्यन ग्रुप को काम सौंपने की मांग की गयी पेयजल व्यवस्था को और सूद्रड एवं सुलभ किये जाने पर विचार किया गया मार्ग प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने के अलावा नगर में वर्षा ऋतू के दृष्टिगत नालों की तली झार सफाई किये जाने तथा जल निकासी व्यवस्था सुदृढ़ किये जाने नालों का निर्माण कराये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन से धनराशि की मांग किये जाने पर भी प्रस्ताव पारित किया ।
नगर के जर्जर मार्गो का गुणवात्तापूर्ण पुनः निर्माण हेतु आगण तैयार कर शासन से धनराशि की मांग किये जाने का प्रस्ताव पारित हुआ।
नगर के प्रत्येक वार्ड में एक अदद हाइई मास्क लाइट लगवाए जाने हेतु आगड तैयार किये जाने पर प्रस्ताव पारित हुआ। नगर में कोई भी अंत्योष्टि स्थल न होने के दृष्टिगत शासन से एक अंत्योष्टि स्थल निर्माण हेतु धनराशि की मांग किये जाने पर विचार किया गया।बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष अनिल राठौर, अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार सिंह, सभासद तौसीफ अंसारी, रामनरेश, संदीप कुमार, कपिल, कदीर खान इतवारी अर्चना शब्बीर अहमद विनय, अंजू,आदि सभासदमौजूद रहे।