बिलग्राम हरदोई। माधौगंज थाना क्षेत्र के बांसा में चोरी कर के भाग रहे पिकअप डाला सवार चोरों को ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ लिया। जिसके बाद लोगों ने शातिर बदमाशों की पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। चोरों के पास से पुलिस को लोहे की रॉड,चाकू,नकली नोट,आधार कार्ड,पैनकार्ड मिले है।
बताया गया कि मल्लावां थाना क्षेत्र के कस्बे में सुनील कुमार पुत्र रामदेव की जय देव बाबा ट्रेंडिंग कंपनी के नाम से दुकान है। वहीं पर देर रात शातिर चोर पिकअप डाला खड़ा कर गेंहू लादने लगे। शोर शराबा सुनकर दुकान पर लेटे अविनाश पटेल पुत्र सुनील कुमार ने शोर मचाया। जिस पर शातिर बदमाश डाला लेकर भाग गए। इस पर बेटे ने पिता सुनील कुमार को फ़ोन किया तो उन्होंने आस पड़ोस के लोगों को फोन कर पिकअप को घेरने का प्रयास किया। जिसे बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने सहिजना मिल के पास पकड़ लिया। पिकअप डाला सवार चोरों की पहचान अनूप कुमार पांडेय पुत्र देवी सहाय, मुकेश कुमार पुत्र बनू राम, मसूद पुत्र सलीम, साहिल पुत्र साकिर, गौरव पुत्र सत्यप्रकाश गुप्ता निवासी ढोलिया थाना सुरसा के रूप में हुई है। जिनको ग्रामीणों ने पकड़कर पहले पीटा फिर माधौगंज पुलिस के हवाले कर दिया। जिनके पास से जामातलाशी में पुलिस ने लोहे की रॉड,चाकू,नकली नोट,आधार कार्ड,पैन कार्ड बरामद किए है। सुनील कुमार द्वार दी गई तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि माधौगंज थाना क्षेत्र में पिकअप सवार शातिर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिनको बेटे की सूचना पर पिता समेत ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले के जांच में जुटी है।