दूसरे भाई ने क्षेत्राधिकारी को तहरीर देकर न्यायोचित कार्यवाही करने की मांग की*
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई। । कोतवाली क्षेत्र के बेहटा बुजुर्ग निवासी बीरेश कुमार ने अपने सगे भाई राधेलाल पर जबरन उसके खेत की मिट्टी बेचने की शाजिस रचने का आरोप लगाया है बीरेश ने क्षेत्राधिकारी बिलग्राम को तहरी देकर न्यायोचित कार्यवाही करने की मांग की है उन्होंने बताया कि गांव में हम लोगों की लगभग तीस बीघा पुश्तैनी जमीन है जिसे पिता जी के गुजर जाने के बाद दस बीघा मुझे दस बीघा राधेलाल को तथा लगभग दस बीघा जमीन हमारी बेवा मां को बहमी बटवारा कर के दे दी गयी थी उसके बाद 2010 में राधेलाल ने अपने हिस्से के जमीन की मिट्टी एक भट्टे वाले को बेच दी थी अब उसके बगल में बीरेश का खेत है जब राधेलाल के खेत की मिट्टी 6 फिट निकल गयी तो बीरेश के हिस्से का खेत ऊचाई पर है गया जब वो अपने खेत बोई गयी फसलों में पानी लगाते हैं तो बार बार मेंढ फूट कर पानी निचले हिस्से में चला जाता है इस से राधेलाल आये दिन झगड़ा करता है इसी के चलते बीरेश भी अपने हिस्से की मिट्टी बेच कर खेत को बराबर करना चाहते हैं जिसे राधेलाल बेचने नहीं दे रहा है दबंगयी कर के ये कहता है कि तुम्हारे खेत की मिट्टी भी मै ही बेचूंगा बीरेश ने क्षेत्राधिकारी सतेद्र सिंह को तहरीर देकर दबंग भाई से बचाने की गुहार लगाई है।